आवाहन संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. मंत्र द्वारा किसी देवता को बुलाने का कार्य ।२. निमंत्रित करना । बुलाना । क्रि॰ प्र॰— करना ।
आवाहन पुं॰ क्रि॰ स॰[सं॰ आवाहन] तुलाना । आमंत्रित करना [को॰] ।