आविष्कार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आविष्कार संज्ञा पुं॰[सं॰] [वि॰ आविष्कर्त्ता, आविष्कृत]
१. प्राकटय । प्रकाश ।
२. कोई ऐसी वस्तु तैयार करना जिसके बनाने की युक्ति पहले किसी कोन मालूम रही हो । ईजाद । जैसे, — रेल का आविष्कार इंग्लैड़ देश में हुआ ।
३. किसी तत्व का पहले पहल ज्ञान प्रापत करना । किसी बात का पहले पहल पता लगाना साक्षात्करण । जैसे, —उस विद्वान् ने विज्ञान में बहुत से आविष्कार किए ।