आवृत्ति

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आवृत्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बार बार किसी बात का अभ्यास । एक ही काम को बार बार करना । जैसे,— पाठ की आवृत्ति कर जाओ ।

२. पाठ करना । पढ़ना ।

३. घूमना । लौटना [को॰] ।

४. पलायन [को॰] ।

५. संसृति । संसार [को॰] ।

६. किसी पुपस्तक आदि का पुनर्मुद्रण । संस्करण । क्रि॰ प्र॰— करना ।— होना ।