सामग्री पर जाएँ

आवेश

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आवेश संज्ञा पुं॰[सं॰]

१. व्याप्ति । संचार । दौरा ।

२. प्रवेश ।

३. चित्त की प्रेरणा । झोंक । वेग । आतुरता । जोश । उ॰— क्रोध के आवेश में मनुष्य क्या नहीं कर ड़ालता ।—(शब्द॰) ।

४. भुत प्रेत की बाधा ।

५. अपस्मार । मृगी रोग ।

६. संकल्प । अभिनिवेश । अग्रह [को॰] ।

७. गर्व । मद [को॰] ।

आवेश पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ आवेश, प्रा॰ आवेस ] दे॰ 'आवेश' । उ॰— वाकौ सेवा के आवेस में खाइबे की सुधि हू न रहती ।— दो सौ बावन॰, भा॰ १, पृ॰ २११ ।