सामग्री पर जाएँ

आशंका

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आशंका संज्ञा स्त्री॰[ सं॰ आशंङ्का ] [वि॰ आशंकित, अशंकनीय]

१. ड़र । भय । खौफ । उ॰— उसे अपने गिर जाने की आशंका थी । — कंकाल , पृ॰ ६४ ।

२. शक । शुबहा । संदेह ।

३. अनिष्ट की भावना ।