आशिष
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आशिष संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ आशिष्, आशिस्]
१. आशीर्वाद । आसीस । दुआ । उ॰—गुरुजन की आशिष सीस धरो,—आराधना॰, पृ॰ ५१ ।
२. एक अलंकार जिसमें अप्राप्त वस्तु के लिये प्रार्थना होती है । उ॰—सीस मुकुट कटि-काछनी, कर मुरली, उर माल । इहिं वानक मों मन सदा, बसौ बिहारीलाल ।— बिहारीर॰, दो॰, ३०१ ।
३. दे॰ 'आशी' [को॰] ।