सामग्री पर जाएँ

आशी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आशी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सर्प का विषैला दाँत ।

२. बुद्धि नाम की जड़ी जो दवा के काम में आती है ।

३. सर्प का विष (को॰) ।

आशी ^२ वि॰ [सं॰ आशिन्] [वि॰ स्त्री॰ आशिनी] खानेवाला । भक्षक । यौ॰—वाताशी । फलाशी । विशेष—इसका प्रयोग समास के अंत ही में होता है ।