सामग्री पर जाएँ

आशु

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आशु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] बरसात में होनेवाला एक धान । सावन भादों में होनेवाला । ब्रीहि । पाटल । आउस । साठी ।

आशु ^२ वि॰ तीव्र । तेज । त्वरित [को॰] ।

आशु ^३ क्रि॰ वि॰ शीघ्र । जल्द । तुरंत । विशेष—गद्य में इसका प्रयोग यौगिक शब्दों के साथ ही होता है । यौ॰—आशुकवि । आशुतोष । आशुब्रीहि । आशुमत ।