आश्रित

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आश्रित ^१ वि॰ [सं॰]

१. सहारे पर टिका हुआ । ठहरा हुआ । उ॰— यहि विधि जग हरि आश्रित रहई ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. भरोसे पर रहनेवाला । दूसरे का सहारा लेनेवाला । अधीन । शरणागत । जैसे,—वह तो आपका आश्रित ही है; जैसे चाहिए, उसको रखिए ।

३. सेवक । दास ।

आश्रित ^२ संज्ञा पुं॰ न्याय मत से आकाश और परमाणु नित्य द्रव्यों को छोड़ दूसरे अनित्य द्रव्यों का किसी न किसी अंश में एक दूसरे से साधर्म्य । आश्रितत्व । साधर्म्य । विशेष—भिन्न भिन्न नित्य द्रव्य परमाणूओं ही से बने है अतः रूपांतर होने पर भी उनमें किसी न किसी अंश में समानता रहेगी । पर नित्य द्रव्य पृथक् हैं इससे उनमें एक दूसरे से साधर्म्य नहीं ।