सामग्री पर जाएँ

आसाम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आसाम संज्ञा पुं॰ [देश॰] भारत का एक प्रांत या राज्य जो बंगाल के उत्तर पूर्व में है । विशेष—इसके प्राचीन काल में 'कामरूप' देश कहते थे । इस देश में हाथी अच्छे होते हैं । यहाँ पहसे 'आहम' वंशी क्षत्रियों का राज्य था । इसी से इस देश का नाम 'आहम' या 'आसाम' पड़ गया है । मनीपुर के राजा लोग अपने की इसी वंश का बतलाते है ।