आहित

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आहित ^१ वि॰[सं॰]

१. रखा हुआ । स्थापित ।

२. धरोहर रखा हुआ । गिरों रखा हुआ । रेहन रखा हुआ ।

आहित ^२ संज्ञा पुं॰ पंद्रह प्रकार के दासों में से एक, जो अपने स्वामी से इकट्ठा धन लेकर उसकी सेवा में रहकर उसे पटाता हो ।