इंगनी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]इंगनी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ मैंगनीज] एक प्रकार का मोर्चा जो धातुओं में आक्सीजन के मिलने से पैदा होता है । विशेष—इंगनी भारतवर्ष में राजस्थान, मैसूर, मध्यप्रांत और मद्रास की खानों से निकलती है । यह काँच के हरेपन को दूर करने और काँच का लुक करने के काम आती है । यह अब एक प्रकार का सफेद लोह्वा बनाने के काम में भी आती है जिसे अँगरेजी में 'फेरो मैंगनीज' कहते है ।