इंतकाल संज्ञा पुं॰ [अं॰ इंतकाल] १. मृत्यु । मौत । परलोकवास । २. एक जगह से दूसरी जगह जाना । ३. किसी जायदाद या संपत्ति का एक के अधिकार से दूसरे के अधिकार में जाना । यौ॰.— इंतकाल जायदाद = रेहन, वय आदि के कारण संपत्ति का दूसरे के हाथ जाना ।