इंदव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ एन्द्रव] १. एक छंद का नाम । इसके प्रत्येक चरण में आठ भगण और दो गुरु होते हैं । इसे मत्तगयंद और मालती भी कहते हैं ।
इंदव ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ इन्दु] चंद्रमा ।