इंद्रवज्रा संज्ञा पुं॰ [सं॰ इन्द्रवज्रा] एक वर्णावृत्त का नाम जिसमें दो तगण, एक जगण और गुरु होते हैं । उ॰—ताता जगो गोकु ल नाथ गावो । भारी सबै पापन को नसावों । साँची प्रभू काटहिं जन्मबेरी । है इंद्रवज्रा यह सीख मेरी । छंद॰, पृ॰ १५७ ।