सामग्री पर जाएँ

इंद्राणी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

इंद्राणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ इन्द्राणी]

१. इंद्र की पत्नी, शची ।

२. बड़ी इलायची ।

३. इंद्रायन ।

४. दुर्गा देवी ।

५. बाई आँख की पुतली ।

६. सिंधुवार वृक्ष । संभालू । निर्गुंडी ।