सामग्री पर जाएँ

इकदाम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

इकदाम संज्ञा पुं॰[ अ॰ इकदाम]

१. किसी अपराध के करने की तैयारी या चेष्टा ।

२. संकल्प । इरादा ।

३. कदम बढाना (को॰) ।

४. आगे बढना (को॰) । यौ॰—इकदाम ए जुर्म = अपराध करने की चेष्टा या कोशिश ।