इकलौता संज्ञा पुं॰ [हिं॰ इकला+सं॰ पुत्र, प्रा॰ ऊत] [स्त्री॰ इकलौती] १. वह लड़का जो अपने माँ बाप का अकेला हो । वह लडका जिसके और भाई बहिन न हों ।२. एकमात्र । अकेला । उ॰—तो इन्हें इकलौता बुद्धिमान मान लेना पडता है ।— प्रेमधन॰, भा॰२, पृ॰ ८० ।