इकवाई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

इकवाई संज्ञा स्त्री [हिं॰ एक+वाह]

१. एक प्रकार की निहाई जो संदान या अरन के आकार की होती है । भेद इतना ही होता है की संदान में दोनों और हाथे या कौर निकले रहते हैं और इसमें एक ही और । भारतवालों की इकवाई की एक कोर लंबी नोक होती है और दूसरी कोर सपाट चौडी होती है जिसके किनारे तीखे होते हैं ।

२. जो संख्या में तीन हो । तीन (दलाल) ।