इडा

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

इडा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. पृथिवी । भूमि ।

२. गाय ।

३. वाणी ।

४. अनलरत प्रार्थना । स्तुति ।

५. एक यज्ञपात्र । num>

६. आहुति, जो प्रयाजा और अनुयाजा के बीच दी जाती है ।

७. एक प्रकार का अप्रिय देवता जो असोमपा है ।

८. अन्न । हवि ।

९. नभदेवता ।

१०. दुर्गा । अंबिका ।

११. पार्वती ।

१२. कश्यप ऋषि की एक पत्नी जो दक्ष की पुत्री थी ।

१३. वसुदेव की एक स्त्री ।

१४. मनु या इक्ष्वाकु की पुत्री, जो बुध की स्त्री थी, जिससे पुरुरवा उत्पन्न हुआ था । इसे मैत्रावरुणी भी कहा जाता है ।

१५. ऋतध्वज रुद्र की स्त्री ।

१६. स्वर्ग ।

१७. एक नाड़ी जो बाईं ओर है । विशेष—यह नाड़ी पीठ की रीढ़ से होकर नाक तक है । बाईं साँस इसी से होकर आती जाती है । स्वरोदय में चंद्रमा इसका प्रधान देवता माना गया है । प्राचीनों के अनुसार यह प्रधान नाड़ी है ।