इतर

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

इतर ^१ वि॰ [सं॰]

१. दूसरा । ऊपर । और । अन्य । उ॰—बेटा इतर पदार्थों की क्या गणना है, मेरे शरीर का अब रक्त भी शेष नहीं । भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ५१० ।

२. नीच । पामर । साधारण । उ॰—महि परत सुमन रस फल पराग । जनु देत इतर नृप कर विभाग ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ३४९ ।

इतर ^२ † संज्ञा पुं॰ [अ॰ इत्र] दे॰ 'अतर' । यौ॰.—इतरदान=इत्र रखने का पात्र । इतरफरोश=इत्रविक्रेता ।