इत्तला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

इत्तला संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ इत्तलाअ] सुचना । खबर । उ॰—बहरे खुदा जनाब दें हमको ये इत्तला । साहब का क्या जवाब था बाबु ने क्या कहा ।—कविता कौ॰, भा॰४, पृ॰ ६२६ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—होना । मुहा.—इत्तला लिखना=राजकर्मंचारियों किसी बात की सुचना लिखना । यौ॰—इत्तलानामा ।