इन्दुवार

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

इंदुवार संज्ञा पुं॰ [सं॰ इन्दुवार]

१. वर्ष कुंडली के सोलह योगों में से एक । जब तीसरे, छठे, नवें और बारहवें घर में क्रूर ग्रह हों, तब यह योग होता है । यह शुभ नहीं है ।

२. सोमवार का दिन [को॰] ।