इलाका

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

इलाका संज्ञा पुं॰ [अ॰ इलाकछ्]

१. संबंध । लगाव । उ॰—कैधौं कछू राखै राकापति सों इलाका भारी भूमि की सलाका कै पताका पुन्यगान की ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ २३२ ।

२. एक से अधिक मौजे की जमिंदारी । राज्य । रियासत । उ॰—वह दानपत्र युधिष्ठिर के सबत् १११ का है जो इलाका मैसूर मे मिला है ।—भारतेंदु ग्र, भा॰३, पृ॰ १३५ । यौ॰—इलाकेदार ।