ईद

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ईद ^१ संज्ञा स्त्री॰ [ अं ] मुसलमानो का एक त्योहार । रमजान महीने में तीस दिन रोजा (व्रत) रखने के बाद जिस दिन दूज का चाँद दिखाई पड़ता है, उसके दूसरे दिन यह त्यौहार मनाया जाता है ।उ॰—ईद और नौरोज है सब दल के साथ । दिल नहीं हाजिरा तो दुनियाँ है उजाड़ । -शेर॰,भा॰ १, पृ॰ ७३१ । मृहा॰—ईद का चाँद=दुर्लभ । कम दृष्चिगोचर वस्तु या व्यक्ति । ईद का चाँद होना=बहुत कम दिख पड़ना । ईद मनाना= प्रसन्नता व्यक्त करना ।

ईद ^२पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ ईन्दु] चंद्रमा । इंदु । उ॰—हौं दरोग जो कहौं ईद उग्गमे कुहुँ निसि ।—पृ॰ रा॰,६४ ।२०४४ ।