ईदी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ईदी संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. त्यौहार के दीन हुई सौगात या तोहफा ।
२. किसी त्योहार की प्रशंसा से बनाई हुई कविता जो मौलवी लोग उस त्यौहार के दिन अपने शिष्यों को देते हैं ।
३. वह बेलबूटेदार कागज जिसपर यह कविता लिखकर दी जाती है ।
४. वह दक्षिणा जो इस कविता के उपलक्ष्य में मौलवियों को शिष्य देते हैं ।
६. नौकरों या लडकों को त्यौहार के खर्च के लिये दिया हुआ रुपया पैसा । (मुसलमान) ।