उकटा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]उकटा ^१ वि॰ [हिं॰ उकटना] [स्त्री॰ उकटी] उकटनेवाला । एहसान जतानेवाला । किए हुए उपकार को बार बार कहनेवाला । उ॰—नकटे का खाइए उकटे का न खाइए ।— (शब्द॰) ।
उकटा ^२ संज्ञा पुं॰ उकटने का कार्य । किसी के किए हुए अपराध या अपने उपकार को बार बार जताने का कार्य । यौ॰—उकटा पुरान = गई बीती और दबी दबाई बातों का विस्तारपूर्वक कथन । उकटा पेची = दे॰ 'उकटा पुरान' ।