सामग्री पर जाएँ

उकलना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उकलना पु क्रि॰ अ॰ [सं॰ उत्कलन = खुलना] [क्रि॰ स॰ उकेलना, प्रे॰ क्रि॰ उकलवाना़]

१. तह से अलग होना । उचड़ना । पृथक् होना ।

२. लिपटी हुई जीज का खुलना । उधड़ना । बिखरना । उ॰—ग्रीष्म ऋतु क्रीड़त सुजान । षिति उकलंत षेह नभ साजन । ।—पृ॰ रा॰, २५ ।२ ।