सामग्री पर जाएँ

उकेलना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उकेलना क्रि॰ स॰ [हिं॰ उकलना, दे॰ उक्केल्लाविय]

१. उचाड़ना । तह या पर्त से अलग करना । नोचना् । जैसे—वहाँ का चमड़ा मत उकेलो, पक जायगा ।

२. लिपटी हुई चीज को छुड़ाना या अलग करना । उधेड़ना । जैसे— चारपाई की पटिया से रस्सी उकेल लो ।