उक्ति
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]उक्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. कथन । वचन ।
२. अनोखा वाक्य । जैसे— कवियों की उक्ति । उ॰—काव्य का सारा चमत्कार उक्ति में ही है, पर कोई उक्ति काव्य तभी है जब उसके मूल में भाव हो ।—रस॰, पू॰ ३ ।
३. महत्वपूर्ण कथन (को॰) ।
४. घोषणा (को॰) ।
५. अभिव्यक्ति (को॰) ।