सामग्री पर जाएँ

उच्छ्वसित

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उच्छ्वसित वि॰ [सं॰]

१. उच्छ्वासयुक्त ।

२. जिसपर उच्छ्वास का प्रभाव पड़ा हो ।

३. विकसित । प्रफुल्लित । फूला हुआ ।

४. जीवित ।

५. बाहर गया हुआ ।

६. आशा या भरोसे से भरा हुआ । ढ़ाढ़स बँधाया हुआ (को॰) ।

७. निश्चिंत । संतुष्ट (को॰) ।