सामग्री पर जाएँ

उजड़ना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उजड़ना क्रि॰ अ॰ [सं॰ अव—उ = नहीं + जड़ना = जमाना अथवा देशी उज्जड [वि॰ उजाड़]

१. उखड़ना पुखड़ना । उच्छिन्न होना । ध्वस्त होना ।

२. गिर पड़ जाना । बिख- रना । तितर बितर होना । जैसे, —यह घर एक ही बरसात में उजड़ जायगा ।

४. बरबाद होना । तबाह होना । नष्ट होना । बीरान होना । उ॰—(क) कई प्राणियों के मर जाने से उनका घर उजड़ गया । (ख) यह गाँव उजड़ गया ।