उजाड़ना क्रि॰ स॰ [हि॰ उजाड़ना] १. ध्वस्त करना । तितर बितर करना । गिराना पड़ाना । उधेड़ना । २. उखाड़ना । उच्छिन्न करना । नष्ट करना । खोद फेंकना । ३. नष्ट करना । बिगाड़ना । जैसे—मैंने तेरा क्या बिगाड़ा है जो तू मेरे पीछे पड़ा है ।