उड़ेलना

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उड़ेलना क्रि॰ स॰ [सं॰ उद्धारण = निकलना अथवा, उदीरण = फेंकना]

१. किसी तरल पदार्थ को एक पात्र से दूसरे पात्र में डालना । ढालना । जैसे, —दूध इस गिलास में उड़ेल दो ।

२. किसी द्रव पदार्थ को गिराना या फेंकना । जैसे, —पानी को जमीन पर उड़ेल दो । क्रि॰ प्र॰ — देना । लेना ।