सामग्री पर जाएँ

उत्तरीय

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उत्तरीय ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. उपरना । दुपट्टा चद्दर । ओड़नी ।

२. एक प्रकार का बहुत बड़ा सन जो बड़ा मजबूत होता है और सहज में काता जा सकता है । यह बड़ा मुलायम और चमकीला होता है तथा सब सनों से अच्छा समझा जाता है ।

उत्तरीय ^१ वि॰

१. ऊपर का । ऊपरवाला ।

२. उत्तर दिशा का । उत्तर दिशा संबंधी । यौ॰— उत्तरीय पट ।