उत्तेजना

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उत्तेजना संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] [वि॰ उत्तोजित, उत्तेजक]

१. प्रेरणा । बढ़वा । प्रोत्साहन ।

२. वेगों को तीव्र करने की क्रिया । यो॰— उत्तेजनाजनक = भड़कानेवाला । क्रोध उत्पन्न करनेवाला ।

उत्तेजना । प्रेरणा ।

२. किसी काम में लगाना या नियुक्त करने की क्रिया । नियोजन ।