सामग्री पर जाएँ

उत्सादन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उत्सादन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नाश । क्षय ।

२. बाधा देना । रोकना ।

३. उबटन या सुगंधित लेप लगाना ।

४. घाव का पूरा होना ।

५. ऊपर चढ़ना ।

६. उठाना ।

७. भली भाँति खेत जोतना या दुबारा खेत जोतना [को॰] ।