उदंत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]उदंत ^१ वि॰ [सं॰ अ+दन्त] जिसके दाँत न जमे हों । बिना दाँत का । अदंत । विशेष—इसका प्रयोग चौपायों के लिये होता है । वह बैल या गाय अथवा भैंस जो तीन साल से कम अवस्था की होती है तथा जिसके दूध के दाँत न जमें हों उसे 'उदंत' । कहते हैं ।
उदंत ^२ वि॰ [सं॰ उदन्त] किसी वस्तु की समाप्ति या सीमा तक पहुँचानेवाला [को॰] ।
उदंत ^३ संज्ञा पुं॰
१. वार्ता । वृत्तांत । समाचार । लेखाजोखा । विवरण ।
२. साधु । सज्जन (को॰) ।
३. यज्ञ आदि द्वारा जीविका प्राप्त करनेवाला व्यक्ति (को॰) ।
४. वह जो व्यापार एवं कृषि के द्वारा जीविकार्जन करता हो (को॰) ।