सामग्री पर जाएँ

उदावर्त

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उदावर्त संज्ञा पुं॰ [सं॰] गुदा का एक रोग जिसमें काँच निकल आती है ओर मलमृत्र रुक जाता है । दुदाग्रह । काँच । विशेष—वैद्यक शास्त्र के अनुसार यह रोग वायु के बिगड़ने से होता है । यह वायु अधोवायु, मल, मूत्र, जँभाई, आँसू (रोवाई), छींक, डकार, वमन, काम, भूख, प्यास, नींद के वेगों को रोकने से तथा श्वासरोग से कुपित हो जाती है ।