उद्धत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]उद्धत ^१ वि॰ [सं॰] [संज्ञा औद्धत्य]
१. उग्र । प्रचंड । अक्खड़ । अविनीत । जैसे,—वह उद्धत स्वभाव का मनुष्य है ।
२. प्रगल्भ । जैसे, वह अपने विषय का उद्धत विद्धान् है ।
३. अभिमानी । गरबीला (को॰) ।
४. क्षुब्ध । उत्तेजित (को॰) ।
५. अत्यधिक । अतिशय (को॰) ।
६. ऊपर उठा हुआ (को॰) ।
७. राजसी । राजकीय (को॰) ।
उद्धत ^२ संज्ञा पुं॰
१. ४० मात्राऔं का एक छंद जिसमें प्रत्येक दसवीं मात्रा पर विराम होता है और अंत में लघु होते हैं । जैसे,—विभुपूरन रघुबर, सुंदर हरि नरवर, बिभु परम धुरंधर, राम जू सुख सार । मम आशय पूरन, बहु दानव मारन, दीनन जन तारन, कृष्ण जू हर भार ।
२. राजा का पहलवाला । राजमहल ।