सामग्री पर जाएँ

उद्यत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उद्यत ^१ वि॰ [सं॰]

१. तैयार । तत्पर । प्रस्तुत । मुस्तैद । उतारू । उ॰—प्रजा काजे राजा नित सुकृत पर उद्यत रहै ।—शकुंतला पृ॰ १५४ । यौ॰.—वधोद्यत । गमनोद्यत ।

२. उठाया हुआ । ताना हुआ ।

३. शिक्षित । अनुशासित (कों) ।

४. श्रम करनेवाला । परिश्रमी (कों) ।

उद्यत ^२ संज्ञा पुं॰

१. संगीत में ताल ।

२. अध्याय । परिच्छेद । उल्लास (को॰) ।