सामग्री पर जाएँ

उद्यम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उद्यम संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ उद्यत]

१. प्रयास । प्रयत्न । उद्योग । मेहनत । उ॰—बिफल होहिं सब उद्यत ताके । जिमि पर- द्रोह—निरत—मनसा के ।—मानस । ६ ।९१ ।

२. कामधंधा । रोजगार । व्यापार । उ॰—किसी उद्यम में लगो तब रुपया मिलेगा ।

३. उठाना (कों) । तैयारी (कों) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।