उद्वह
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]उद्वह ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] (स्त्री॰ उद्वहा)
१. पुत्र । बेटा । यौ॰—रघूद्वह ।
२. सात वायुओं में से एक जो तृतीय स्कंध पर है ।
३. उदान वायु जिसका स्थान कंठ में माना गया है । वि॰ दे॰ 'उदान' ।
४. ब्याह । विवाह ।
५. अग्नि की एक जिह्वा (को॰) ।
६. परिवार या घर का प्रधान व्यक्ति (को॰) ।
उद्वह ^२ वि॰
१. ले जानेवाला ।
२. निरंतर चालू रहनेवाला । [को॰] ।