उन्मत्त
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]उन्मत्त ^१ वि॰ [सं॰] [संज्ञा उन्मत्तता]
१. मतवाला । मदांध ।
२. जो आपे में न हो ।
३. पागल । बावला । सिड़ी । विक्षिप्त । यौ॰—उन्मत्तप्रथलित, उन्मत्त प्रलाप = पागलों की बातचीत । अंडबंड और निरर्थक वचन ।
उन्मत्त ^२ संज्ञा पुं॰
१. धतूरा ।
२. मुचकुंद का पेड़ । यौ॰— उन्मत्त पंचक = धतूरा, बकुची, भाँग, जावित्रो और खस— खास इन पाँच मादक द्रव्यों का समुच्चय । उन्मत्तकस = पारा, गंधक, सोंठ, मिर्च और पीपल के संयोग से बनी हुई एक रसौषध जिसे नाक में नास देने से सन्निपात दूर होता है ।