सामग्री पर जाएँ

उपकारी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उपकारी ^१ वि॰ [सं॰ उपकारिन्] [स्त्री॰ उपकारिणी]

१. उपकार करनेवाला । भलाई करनेवाला ।

२. लाभ पहुँचानेवाला । फायदा पहुँचानेवाला । उ॰—ससि संपन्न सोह महि कैसी । उपकारी कै सपति जैसी—मानस, ४ ।१५ ।

उपकारी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दे॰ 'उपकारिका' [को॰] ।