सामग्री पर जाएँ

उपग्रह

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उपग्रह संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गिरफ्तारी ।

२. कैद ।

३. बंधुआ । कैदी ।

४. अप्रधान ग्रह । छोटा ग्रह । विशेष—ग्रहों की पुरानी गणना में राहु केतु आदि उपग्रह माने गए हैं ।

५. फलित ज्योतिष में सूर्य जिस नक्षत्र के हों उससे पाँचवाँ (विद्युन्मुख), आठवाँ (शून्य), चाँदहवाँ (सान्निपात) अठारहवाँ (केतु), इक्कीसवाँ (निर्घात) नक्षत्र भी उपग्रह कहलाता है ।

६. वह छोटा ग्रह जो अपने बड़े ग्रह के चारों ओंर घूमता है । जैसे,—पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा ।

७. बहुयांत्रिक ग्रह जिसे राँकेट की सहायता से अंलरिक्ष में पहुँचाते हैं एवं जो पृथ्वी की आर्कषण शक्ति की सीमा के बाहर एक स्वतंत्र कक्षा में भ्रमण करने लगता है ।

७. रार । पराजय (को॰) ।

८. कृपा । अनुग्रह (को॰) ।

९. बढ़ावा । प्रोत्साहन (को॰)

१०. कुश की राशि (को॰) ।