सामग्री पर जाएँ

उपजीव्य

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उपजीव्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. जीविका या रोजी देनेवाला ।

२. संरक्षण देनेवाला [को॰] ।

उपजीव्य ^१ संज्ञा पुं॰

१. आश्रयदाता । संरक्षक ।

२. आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त करने का साधन ।

३. आश्रम । आधार [को॰] ।