उपदेशक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उपदेशक संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ उपदेशिका] उपदेश करनेवाला । शिक्षा देनेवाला । अच्छी बात बतलानेवाला । उ॰—इकबाल बड़ा उपदेशक है, मन बातों से मोह लेता है । गुफ्तार का गाजी बन तो गया, किदरि का गाजी बन न सका ।— बाँगेदरा ।