उपनागरिका

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उपनागरिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] अलंकार में वृत्ति अनुप्रास का एक भेद जिसमें कान को मधुर लगनेवाले वर्ण आते हैं । इसमें ट ठ ड ढ को छोड 'क' से लेकर म तक सब वर्ण, तथा अनुसार रहित अक्षर रह सकते हैं । समास इसमें या तो न हों और हों भी तो छोटे छोटे । जैसे,—कंजन, खंजन, गंजन है अलि अंजन हूँ मन रंजनहारे ।—(शब्द॰) ।