उपयोगिता
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]उपयोगिता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] काम में आने की योग्यता लाभका- रिता । उ॰—अर्थशास्त्र यह नहीं बतलाता कि कौन कार्य करना उचित है और कौन अनुचित । वह तो केवल इतना ही बतलाता है कि जिस कार्य के करने से अधिक संतोष या उपयोगिता प्राप्त हो—चाहे वह कार्य अच्छा हो या बुरा— उसको ही करना चाहिए ।—अर्थ॰, पृ॰ २६ ।